निशातपुरा कोच फैक्ट्री में रेलवे ने तैयार किया 161 संक्रमितों के लिए वार्ड

निशातपुरा स्थित कोच फैक्ट्री से रविवार देर शाम 23 रैक का एक कोरोना आइसोलेशन वार्ड कोच भोपाल रेल मंडल को भेज दिया गया। इन 23 कोच के रैक में कुल 161 संक्रमित मरीजों के लिए आइसोलेशन की व्यवस्था है। यानी हर कोच में सात वार्ड (सात बेड) लगाए गए हैं। रेल मंडल द्वारा मांगे गए बचे हुए 24 कोच को तैयार करने का काम फिलहाल फैक्ट्री में चल रहा है। इस 23 कोच के रैक को 9 दिनों में 250 रेलकर्मियों ने बनाया है।


कोच फैक्ट्री के चीफ वर्कर्स मैनेजर मनीष अग्रवाल का कहना है कि 20 साल पुराने जो कोच का उपयोग वार्ड बनाने में किया गया है। कोरोना के संक्रमण के बाद पश्चिम-मध्य रेलवे जोन के अधिकारियों ने विभागीय मंत्री पीयूष गोयल की पहल पर पहले चरण में स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने का काम शुरू किया गया था। उसी के तहत पहला रैक 23 कोच का तैयार कर फैक्ट्री से निशातपुरा यार्ड पहुंचा दिया गया है।


रेलवे कोचिंग डिपो में बन रहे 10 मोबाइल कोच


इसी तरह भोपाल के कोचिंग डिपो में भी रेल मंडल द्वारा 10 मोबाइल आइसोलेशन वार्ड कोच बनाए जा रहे हैं। एक-दो दिन में इन मोबाइल वार्ड कोच का उपयोग भी रेल मंडल कर सकेगा। इन कोच वार्ड में भी एक से दूसरे स्थान तक ले जाने से लेकर डॉक्टरों व स्टाफ के लिए इंतजाम किए गए हैं।