एडीएम सतीश कुमार एस ने शहर के निजी अस्पतालों को निर्देश दिए है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए अपने यहां 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार रखें। इसके पहले भी निजी अस्पतालों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए तैयारी रखने के लिए कहा गया था। असल में, 24 दो दिन में कोविड-19 संक्रमण तेजी से बढ़ने के कारण ये तैयारी की जा रही है। मरीजों को आइसोलेशन इलाज की सुविधा सभी शासकीय एवं निजी अस्पतालों में करना आवश्यक है। इसलिए निजी अस्पताल कम से कम अपने यहां 100 क्वारैंटाइन या आइसोलेशन बेड आईसीयू की सुविधा के साथ कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए आरक्षित करके रखें।
निजी अस्पताल 100 बेड के आइसोलेशन वार्ड तैयार रखें