मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन खुलना संभावित

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन खुलना संभावित है। इसके बाद 15 अप्रैल से रबी की फसलों की खरीदी शुरू की जाएगी। 31 मई तक खरीदी कार्य समाप्त कर लेना है। रबी की फसलों की खरीदी का समय कम होने से ऐसी व्यवस्था करें, जिससे गेहूं, चना, सरसों और मसूर फसलें समर्थन मूल्य पर आसानी से खरीदी जा सकें। चौहान ने निर्देश दिए कि प्रदेश में अधिक से अधिक खरीदी केंद्र खोले जाएं। इन पर अन्य विभागों के अमले की सेवाएं भी ली जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के चलते इंदौर, भोपाल, उज्जैन के शहरी केंद्रों पर 15 अप्रैल से उपार्जन प्रारंभ नहीं हो पाएगा। सीएम सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से रबी उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।