छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक रद्द

 छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स की कार्रवाई के बीच सियासत गरमा गई है। शुक्रवार देर शाम राज्यपाल से मुलाकात के बाद अब शनिवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक को भी रद्द कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली रवाना होंगे और वहां इनकम टैक्स के छापों को लेकर विधि विशेषज्ञों से चर्चा करेंगे। इसके लिए समय ले लिया गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी मुख्यमंत्री मुलाकात करेंगे। वहीं, कांग्रेस प्रदेशभर में छापों के विरोध में प्रदर्शन करेगी। 



आयकर रेड का इनलीगल घोषित करने की तैयारी
दरअसल, कांग्रेस आयकर विभाग की पूरी कार्रवाई को इनलीगल घोषित करने की तैयारी में है, इसको लेकर शुक्रवार देर शाम ही मुख्यमंत्री बघेल ने स्पष्ट कर दिया था। राज्यपाल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने इस कार्रवाई को असंवैधानिक बताते हुए राज्य शासन के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप बताया था। कहा था- इसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा।